Ranveer Singh and Johnny Sins Viral Video : रणवीर सिंह और जॉनी सीन्स को साथ देख लोग चकित हुए

Samachar Jagriti
रणवीर सिंह और जॉनी सीन्स को साथ देख लोगो ने क्यों बोलै ऐसा

Ranveer Singh with Johnny Sins Ad Reaction : 

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और जॉनी सीन्स जो की अमेरिकन पोर्न एक्टर है अभी ये दो नाम पुरे Social Media ट्रोल हो रहे है । दरअसल, उन्होंने एक बड़ा कदम उठाया।उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट की जिसको देख लोग चकित रह गए। उन्होंने इस पोस्ट में अमेरिकन पोर्न स्टार जॉनी सिंस के साथ में एक बोल्ड केयर नामक ब्रांड का एड शूट किया है चलिए देखते हैं उनके इस क़दम पर लोगों ने क्या बोला l

रणवीर सिंह और जॉनी सीन्स को साथ वीडियो में देख लोगो के उड़े होश :

तेज़ी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जॉनी सीन्स ने एक ऐसे शख़्स की भूमिका निभाई है जो यौन समस्याओं से परेशान हैं और विज्ञापन में ऐसे डायलॉग और ऐसी पंचलाइन है जिसे सुनकर लोगों की हंसी निकल गई. विज्ञापन में एक जगह जॉनी सीन्स की ऑनस्क्रीन वाइफ़ रणवीर सिंह को बताती है कि उनके पति जॉनी से अब सीन्स नहीं होता इसमें कोई श़क नहीं है कि रणवीर और जॉनी को एकसाथ देखकर हर कोई हैरान रह गया है और जैसे ही ये वीडियो ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर पोस्ट हुआ वैसे ही कई लोगों ने अपने रिएक्शंस भी दिए और कॉमेंट किए की उन्होंने ऐसा कभी कल्पना में भी नहीं सोचा था कि रणवीर सिंह और जॉनी सिंह को एक साथ देखने का मौका मिलेगा। यूज़र्स ने इस वीडियो को 2024 का सबसे बड़ा क्रॉसओवर कहा.

रणवीर सिंह और जॉनी सीन्स दिखे एक साथ
रणवीर सिंह और जॉनी सीन्स Ad में बने दोनों भाई-भाई

ऐसा क्या है विवादित विज्ञापन में ?

दरअसल रणवीर सिंह और जॉनी सीन्स जो की अमेरिकन पोर्न एक्टर है इन्होने साथ में Bold Care के लिए एक एड शूट किया है जिसमें जॉनी सीन्स रणवीर सिंह के छोटे भाई का रोल निभा रहे हैं ये एड एकता कपूर कि Daily Soap की तर्ज़ पर बनाया गया है इस वीडियो में रणवीर सिंह और जॉनी सीन्स समेत पूरी टीम को ट्रेडिशनल कपड़ों में देखा जा सकता है l जॉनी ने नीले रंग का कुर्ता और गोल्डन जैकेट पहना है और रणवीर महरून कुर्ता और लंबे बालों में दिखाई दे रहे है Ad की शुरुआत में रणवीर सिंह अपने छोटे भाई जॉनी की पत्नी से पूछते हैं कि वह इस घर को छोड़कर क्यों जा रही है? इसके बाद घरवालों के बीच बहुत ड्रामा होता है जिसको देख कर लोगों की हँसी नहीं रुक रही है। बाद में एक कैप्सूल (जो पुरुषों में है उनकी यौन स्वास्थ्य को बढ़ाने में मदद करता है) की मदद से जॉनी सीन्स की पत्नी वही रहने का फ़ैसला कर लेती है इस तरह से इस एड में यौन स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने का काम किया गया है

इस Ad के लिए रणवीर सिंह ने कही ये बात :

आपको बता देना चाहता हु कि रणवीर सिंह बोल्ड केयर (Bold care) के को-फ़ाउंडर है और इस वीडियो के अंत में रणवीर सिंह कहते हैं कि मैं पुरुषों में यौन स्वास्थ्य के संबंध में जागरूकता बढ़ाने और पॉज़िटिव इम्पैक्ट डालने के लिए अपने इन्फ़्लुएंस का उपयोग करने की ईमानदार इरादे से यहाँ आया हूँ.

सेलेब्स का रियेक्ट :

एक तरफ़ कुछ लोग रणवीर सिंह के इस बोल्ड मूव की हँसी उड़ा रहे हैं उसी दूसरी तरफ़ कुछ लोग रणवीर सिंह की इस बोल्ड मूव की तारीफ़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं जैसे की कारन कुंद्रा ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा – हा हा हा हा हा किल्ड इट ।’ आशीष चंचलानी ने लिखा, ‘एक भारतीय टीवी धारावाहिक में जॉनी सिन्स ने रणवीर सिंह के भाई का किरदार निभाया है। ये मेरी लिस्ट में आखिरी चीज थी।’ मिनी माथुर ने लिखा, ‘हा हा हा हा हा इससे ज्यादा मजेदार और कुछ नहीं हो सकता।’ अर्जुन कपूर ने लिखा, ‘बाबा तुम बहुत बोल्ड हो और खूबसूरत भी।’ नील नितिन मुकेश ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया।’ सबसे पहले खबरे पाने के लिए हमारे पेज से जुड़े।

Share This Article
Leave a comment