मार्केट में आया नया धांसू मोबाइल infinix Hot 40i इसमें है ये 3 बड़ी खासियत:

Samachar Jagriti
infinix Hot 40i

आज के दौर में स्मार्टफ़ोन यह हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है और जब भी कोई नया फोन बाज़ार में आने वाला होता है तो सभी की नज़र उस फोन के फ़ीचर्स पर होती है और इसी के साथ यह सभी का ध्यान अपनी तरफ़ यह एक बार तो आकर्षित करता ही है वह इसी उत्साह के साथ हम आज बात करेंगे infinix Hot 40i की, यह आइए जानते हैं कि यह फ़ोन इतना क्यों सुर्ख़ीयों में छाया हुआ है ऐसी क्या ख़ूबी है इस फोन में?

infinix Hot 40i details :

जब से infinix कंपनी ने भारत के मार्केट में स्मार्टफोन लाना शुरू किया है तब से ही अधिकांस लोगों को infinix company के स्मार्टफोन में दिलचस्पी आना शुरू हो गई है infinix कंपनी शुरु से ही अपने स्मार्टफोन और उसके फ़ीचर्स के लिए जानी जाती है और infinix कंपनी को लोगो के पसंद करने का एक और कारण ये भी है कि जहां बड़ी बड़ी दिगज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनिया अपने महंगे स्मार्टफोन के चक्कर में ग्राहक की जेब खाली कर देती है।

उसी स्मार्टफोन मार्केट में infinix कंपनी ने हमेशा ग्राहक की जेब का ध्यान रखते हुए हमेशा ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च किए है जिसमें अच्छे से अच्छे फीचर्स के साथ एक अच्छा कैमरा और एक अच्छी बैटरी हो जिससे यूजर को लंबे समय तक मोबाइल उपयोग करने का एक अच्छा अनुभव हो सके।

infinix Hot 40i Cololurs
infinix Hot 40i Cololurs

इसके साथ ही infinix कंपनी ने एक बार फिर अपने ग्राहकों का दिल जीतने के लिए अपना एक शानदार budget friendly स्मार्टफोन लाने का फैसला किया है जिसका नाम infinix Hot 40i हैं। इस स्मार्टफोन में आपको ऐसे फीचर्स देखने को मिलेंगे जिससे आप एक अच्छी कीमत में एक अच्छे स्मार्टफोन का अनुभव होगा।

infinix Hot 40i Features And Specifications :

इस स्मार्टफोन में आपको Side Mount Fingerprint देखने को मिलेगा इसके साथ ही इसमें आपको MediaTek heLio G99 का प्रोसेसर मिलता है जो की इस स्मार्टफोन की परफॉर्मन्स को बढ़ता है और आपको बता दे की ये स्मार्टफोन 16 फरवरी 2024 को लॉन्च होने जा रहा है।

infinix Hot 40i Display :

इस स्मार्टफोन (infinix Hot 40i) में हमें एक बड़े size का HD+ Display देखने को मिलता है जिसका साइज़ 6.56 इंच है। साथ ही इसका स्क्रीन 90Hz Fluid Punch-Hole Screen with Magic Ring के साथ आता है।

infinix Hot 40i Display Specifications
infinix Hot 40i Display Specifications

infinix Hot 40i Camera Features :

इस स्मार्टफोन में हमें बेहतरीन कैमरे देखने को मिलते है। इसमें पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल और साथ ही इसमें AI CAM का फीचर देखने को मिलता है। और इतना ही नहीं हमें सामने की तरफ 32 मेगापिक्सल का एक पावरफुल कैमरा देखने को मिलेगा। साथ ही हमें पीछे की तरफ Quad Flash मिलता है. और इसमें हमें सामने की तरफ भी Double Flash देखने को मिलता है। जिससे हमें रात को भी सेल्फी लेने में कोई परेशानी नहीं होगी।

infinix Hot 40i Camera Features
infinix Hot 40i Camera Features

infinix Hot 40i Memory (RAM/ROM) :

अब इस स्मार्टफोन में आपको एक अच्छी मेमोरी देखने को मिलती है जिसमें आप अपना अधिक से अधिक डाटा रख पाओगे। आपको बता दे की इस स्मार्टफोन में आपको 2 ऑप्शन देखने को मिलेंगे। ROM – 256GB / 128GB और RAM – 8GB / 4GB
इस तरह से आपको इस स्मार्टफोन में ये 2 ऑप्शन देखने को मिलते हैं। और साथ ही आप इसका स्टोरेज 1 TB तक एक्सपैंड कर सकते हो। साथ में आप इसकी RAM को 16 GB तक Expand कर सकते हो।

infinix Hot 40i Memory (RAM/ROM)
infinix Hot 40i Memory (RAM/ROM)

Infinix Hot 40i Battery :

आज के समय में आप किसी भी कंपनी का कोई भी स्मार्टफोन देख लीजिए अगर उस फोन में एक अच्छी बैटरी का उपयोग नहीं किया गया है तो को स्मार्टफोन लोगो की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाएगा। इसी कारण को ध्यान में रखते हुए infinix कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन infinix Hot 40i में 5000mAh की बड़ी बेटरी दी है जिससे एक बार फूल चार्ज करके आप इसको लंबे समय तक काम ले सकते हो। और इसके साथ ही इसमें आपको 18W की Fast Charging का सपोर्ट भी मिल जाता है जिससे आप अपने स्मार्टफोन को जल्दी चार्ज कर पाओगे।

Infinix Hot 40i Battery
Infinix Hot 40i Battery
PLATFORMCHIPSET
CPU
GPU
UNISOC T606
Octa-core (2*A75 1.6GHz & 6*A55 1.6GHz)
Mali-G57 MC1, 650MHz
NETWORKTECHNOLOGY
BANDWIDTH
4G / 3G / 2G
2G:B2|3|5|8
3G:B1|2|4|5|8
4G:B1|2|3|4|5|7|8|20|28A|
28B|38|40|41(120M)|40
CAMERACAMERA
APERTURE
FLASH
VIEDO RECORDING
Rear: 50MP + AI CAM / FRONT: 32MP
REAR: F/1.6+F/2.0 / FRONT: F/2.2
REAR QUAD FLASH FRONT DOUBLE FLASH
1080P 30FPS/720P 30FPS
MEMORYROM
RAM
TYPE
EXPANDABLE STORAGE
256GB/128GB
8GB/4GB
UFS, LPDDR4
UP TO 1TB
SENSORS & TOOLSG-SENSOR
E-COMPASS
GYROSCOPE
LIGHT SENSOR
PROXIMITY SENSOR
FINGERPRINT
MOTOR
SAR SENSOR
YES
YES
YES, BY SOFTWARE
YES
YES
YES
YES
NO
BATTERYCAPACITY
CHARGING
5000mAh(TYP)
18W, 7.5V/2.4A
CONNECTIONSIM CARD SLOT
GPS NAVIGATION
WIFI(WLAN)
BLUETOOTH
USB PORT
OTG
EARPHONE
CHARGE OUTPUT
FM
NFC
DUAL NANO SIM+MICRO SD
YES
Wi-Fi 802.11 (a/b/g/n/ac)
YES
TYPE-C
YES
YES, 3.5mm JACK
18W (Support)
YES
YES (Availability Varies Between Market)
DISPLAYSIZE
SCREEN-TO-BODY RATIO
RESOLUTION
TYPE
MATERIAL
PEAK BRIGHTNESS
REFRESH RATE
TOUCH SAMPLING
OTHER FEATURES
6.56-INCH
89.70%
HD+ 720*1612
IPS a-Si
LCD
480nit
60Hz/90Hz
120/180Hz
DCI-P3 WIDE COLOUR GAMUT
DIMENSION163.59mmx75.59mmx8.30mm
WEIGHT190g
COLORStarlit Black/Palm Blue/
Horizon Gold/Starfall Green
OPERATING SYSTEMXOS 13.0
Launching date16 February 2024
Price Staring Price 9,899 (Expected)
Share This Article
Leave a comment