Narendra Modi Abu Dhabi Visit : अब खुलेगा UAE अबू धाबी का पहला हिन्दू मंदिर, जानिए कब-क्या-कैसे-होगा।

अबू धाबी का पहला हिन्दू मंदिर
अबू धाबी का पहला हिन्दू मंदिर

अबू धाबी का पहला हिन्दू मंदिर :

आप सबको जानकर बड़ी ख़ुशी होगी कि अबू धाबी का पहला हिन्दू मंदिर बन कर तैयार हो गया है श्रीमान नरेंद्र मोदी द्वारा इस विशाल और विराट हिंदू मंदिर का उद्घाटन 14 फ़रवरी 2024 को किया जाएगा। बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) द्वारा निर्मित कराए गए इस भव्य विशाल हिंदू मंदिर के बारे में विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने बताया कि श्रीमान नरेंद्र मोदी इस 14 फ़रवरी को UAE का दौरा करेंगे।

श्रीमान नरेंद्र मोदी 13 फ़रवरी को UAE (अबू धाबी) के लिए रवाना हो गए है व् 14 फ़रवरी को मोदी जी मंदिर के उद्घाटन समारोह में रहेंगे। तो बताया जाता है कि मोदी जी अबू धाबी मैं इस पहले हिंदू मंदिर ‘बिएपीएस मंदिर’ का उद्घाटन करेंगे। क्वात्रा ने बताया कि ‘बिएपीएस मंदिर‘ का उद्घाटन का कार्यक्रम PM मोदी की यात्रा का सबसे प्रमुख हिस्सा है अभी जो जानकारी उपलब्ध है उसके अनुसार बताया जा रहा है कि 14 फ़रवरी को लगभग 2000-5000 हज़ार भक्तों के आने का अनुमान लगाया गया है।

मंदिर की भव्यता और विशालता देख चौंक गए सब :

अबू धाबी का पहला हिन्दू मंदिर दुबई-अबू धाबी शेख जायेद हाइवे पर अल रहबा के समीप बनाया गया है तथा इस विशाल मंदिर को क़रीब 27 एकड़ ज़मीन पर बनाया गया है इस मंदिर का निर्माण कार्य 2019 में चल रहा था कि इस मंदिर के लिए ज़मीन संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने दान की है तथा संयुक्त अरब अमीरात में तीन अन्य हिंदू मंदिर है जो दुबई में स्थित है। अभी यह एकमात्र अबू धाबी का पहला हिन्दू मंदिर बनने जा रहा है, कोरोना काल की वजह से अबू धाबी के इस इस मंदिर के निर्माण कार्य में थोड़ी देरी हुई तथा इसे बनाने में क़रीब 700 करोड़ रुपये का ख़र्च आया है

मंदिर को बनाने में छोटी से छोटी चीज का ध्यान रखा गया :

मंदिर का निर्माण भारतीय कारीगरों द्वारा किया गया है यह कारीगर पारंपरिक हिन्दू मंदिर वास्तु कला में माहिर वह निपुण है मंदिर का निर्माण हाथो द्वारा नक़्क़ाशीदार संगमरमर और बलवा पत्थर से किया गया है। मंदिर के प्राधिकारियों के अनुसार आंतरिक भाग के निर्माण में 40,000 घन फ़ीट संगमरमर का उपयोग किया गया है 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त अरब अमीरात यात्रा के दौरान अबू धाबी ने दुबई अबू धाबी राजमार्ग पर मंदिर के परियोजना के लिए मंदिर की इस भूमि को आवंटित किया था इस मंदिर की आधारशिला 2017 में PM मोदी ने रखी थी।

अबू धाबी का पहला हिन्दू मंदिर इतना खूबसूरत

मोदी जी का UAE यात्रा का शेड्यूल :

चलिए जानते है मोदी जी के UAE अबू धाबी यात्रा का शेड्यूल (Schedule)

13 फरवरी का शेड्यूल (Schedule)
11.30 बजे पीएम मोदी दिल्ली से यूएई के लिए रवाना होंगे.
शाम 4 बजे पीएम मोदी आबू धाबी (UAE) पहुंचेंगे.
शाम 4 बजे से 5.30 के बीच में आबू धाबी में द्विपक्षीय वार्ता होगी.
रात 8 बजे से 9.30 तक अहलान मोदी कम्युनिटी इवेंट होगा, जहां पीएम मोदी और राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान रहेंगे.

14 फरवरी का शेड्यूल (Schedule)
आबू धाबी में सुबह 9.20 बजे विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग होगी.
1.50 से 2.10 बजे तक पीएम मोदी वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में हिस्सा लेंगे.
शाम 6 बजे से 9 बजे रात तक के कार्यक्रम में पीएम मोदी यूएई के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे.

क्या-क्या करेंगे नरेंद्र मोदी UAE अबू धाबी यात्रा के दौरान :

भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक़ प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात के उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से भी मुलाक़ात करेंगे, उनके निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुबई में आयोजित होने वाले वर्ल्ड गवर्मेंट समिट 2024 में सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लेंगे, और शिखर सम्मेलन में एक विषेस संबोधन भी देंगे श्रीमान नरेंद्र मोदी अबूधाबी के पहले हिंदू मंदिर BAPS का उद्घाटन भी करेंगे, उसके साथ ही वह जायद स्पोर्ट्स सिटी के एक कार्यक्रम में संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे तथा उन्हें प्रोत्साहित भी करेंगे। ऐसी जानकारी क लिए हमसे जुड़े रहे I

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version