ऐसा क्या है इनमें (Baleno and Fronx) चलिए जानते है :
भारत की ऑटो इंडस्ट्री में ये कारे ऐसी है जो इस तरह सुपर हिट होती जा रही है की पिछले ही महीने ये कारें (Baleno and Fronx) सारे रिकॉर्ड को तोड़कर भारत की No.1 कारे बनती नजर आ रही है इन दोनों ही कारों को ग्राहकों द्वारा जमकर पसंद किया जा रहा है I
मारुति बलेनो (Baleno) और उसके साथ प्लैटफ़ॉर्म पर तैयार फ्रोंक्स (Fronx) ये दोनों मॉडल देश की No.1 मॉडल बनते जा रहे हैं पिछले महीने ही इन दोनों कारों की 33,000 से भी ज़्यादा यूनिट बिक चुकी हैं इसके साथ ही मारूति ने पिछले महीने 1 जनवरी से इन दोनों कारों (Baleno and Fronx) की क़ीमतों में इज़ाफ़ा किया है इसके बाद भी इन दोनों कारों की डिमांड रुकने का नाम नहीं ले रही है। चलिए इन कारों के बारे में कुछ और जानकारी प्राप्त करते है.
कौनसी कार है बेहतर Maruti Suzuki की Baleno and Fronx में? देखे Full Comparison :
Maruti Suzuki Baleno and Fronx Car full Comparison –
अगर दोनों कारो के लुक्स और बनावट की बात की जाये तो दोनों कारे दिखने में लगभग एक जैसी है। लेकिन इनमे ये अंतर देखने को मिलते है।
Maruti Suzuki Baleno के फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशंस :
बलेनो की फ़्रंट ग्रिल में बदलाव दिखाई दिया है ये पुराने की तुलना में ज़्यादा चौड़ी है और इसमें सामने की तरफ हनीकॉम्ब्ड पेटेंट ग्रिल सिल्वर इस ट्रिप लगा हुआ है। इस और ग्रिल के साथ वार्पराउंड हेडलाइट का उपयोग किया गया है। हेडलाइट्स भी पुराने मॉडल से ज़्यादा चोड़ी है। और साथ ही इसमें नए थ्री-एलिमेंट LED DRL सिग्नेचर की प्रोजेक्ट यूनिट का इस्तेमाल किया गया है। और इसके साथ ही इसमें रीयर बंपर भी बदला हुआ नज़र आया है। बंपर में ब्रिक रेड लाइट की पोज़ीशन को भी चेंज किया गया है।
बैक साइड में नए C-shaped LED टेल लाइट्स दिए गए है। जबकि टेलगेट शेप और ग्लासहाऊट साथ ही स्पॉयलार लुक दोनों कारो में एक जैसा ही देखने को मिलता है। देखने में दोनों ही कारो के मॉडल एक जैसे ही देखने को मिलते है। साथ ही नई बलेनो में जो विंडो लाइन क्रोम स्ट्रिप है जो रियर क्वार्टर ग्लास तक फैली हुई दिखाई देती है।
बलेनो में 1.2-लीटर, फोर-सिलेंडर K12N पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है इस इंजन से 83bhp की पावर जनरेट होती है। अन्य विकल्प में, 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन भी उपलब्ध मिलेगा, जो 90bhp की पावर जनरेट करेगा। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्प मिलते हैं। बलेनो CNG में 1.2-लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन लगाया हुआ है। इसके साथ 78ps की पावर और 99mm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। नई बलेनो की लंबाई 3990mm, चौड़ाई 1745mm, ऊंचाई 1500mm और व्हीलबेस 2520mm है।
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी नए डिजाइन में दिखाई देगा। ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल स्विचगियर को नीचे की तरफ लगाया गया है। आगे की सीटों में नया डिजाइन देखने को मिला है और नये डिजाइन के साथ स्टीयरिंग व्हील भी मिलेगा। इस प्रीमियम हैचबैक में 360 डिग्री कैमरा देखने को मिलेगा, जो इस सेगमेंट की पहली कार बनने जा रही है। 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा। यह सिस्टम सुजुकी और टोयोटा द्वारा तैयार किया गया है। इस इंफोटेनमेंट सिस्टम में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट भी है। इस कार में HUD फीचर भी दिया गया है, जो इस सेगमेंट में पहली बार होगा।
Maruti Suzuki Baleno Specifications and Full Details
Category | Details |
---|---|
Introduction | Maruti Suzuki Baleno |
Body Type | Hatchback |
Engine Options | 1.2L DualJet Petrol Engine, Smart Hybrid Technology |
Power | 81.80 bhp @ 6,000 rpm |
Torque | 113 Nm @ 4,200 rpm |
Transmission | 5-speed Manual, CVT Automatic |
Fuel Efficiency | Petrol: 23.87 km/l (MT), 23.10 km/l (CVT) |
Dimensions | Length: 3995 mm, Width: 1745 mm, Height: 1510 mm |
Wheelbase | 2520 mm |
Boot Space | 339 liters |
Ground Clearance | 170 mm |
Fuel Tank Capacity | 37 liters |
Suspension | Front: McPherson Strut, Rear: Torsion Beam |
Brakes | Front: Disc, Rear: Drum |
Tyre Size | 195/55 R16 (Alpha and Zeta variants) |
Infotainment System | 7-inch SmartPlay Studio touchscreen, Android Auto, Apple CarPlay |
Safety Features | Dual Front Airbags, ABS with EBD, ISOFIX, Reverse Parking Sensors |
Exterior Features | LED Projector Headlamps, LED DRLs, Alloy Wheels |
Interior Features | Automatic Climate Control, Steering Mounted Controls, UV Cut Glass |
Variants | Sigma, Delta, Zeta, Alpha |
बलेनो में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ ही वायरलेस फोन चार्जिंग दिया गया है।एलेक्सा वॉयस कमांड, हेडअप डिस्प्ले, नई फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल समेत कई अन्य सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। ज्यादातर फीचर्स को स्टीयरिंग से आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। कार के फ्रंट ग्लास पर ही डिजिटल मीटर दिखाई देगा। बेहतरीन म्यूजिक के लिए ARKAMYS के सराउंड सिस्टम को लगाया गया है। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल-स्टार्ट असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, रिवर्सिंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे कई सारे फीचर्स उपलब्ध हैं। जो कि इस कार को ग्राहक के लिए एक बेहतर कार बनाते है।
Maruti Suzuki Fronx के फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशंस :
अगर फीचर्स की बात करे तो मारुति फ्रोंक्स में आपको हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ-साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर का साउंड सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर्ड MID, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, रियर AC वेंट्स, फास्ट USB चार्जिंग पॉइंट, कनेक्टेड कार फीचर्स, रियर व्यू कैमरा, और 9-इंच का टचस्क्रीन जैसे कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा भी, कार में एक्स्ट्रा एयरबैग्स के अलावा और कई अन्य सुरक्षा फीचर्स भी शामिल कीये गए है।
मारुति फ्रोंक्स में 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन लगा hua है। यह इंजन 5.3 सेकेंड में 0 से 60km/h की स्पीड को पकड़ लेता है। और साथ ही, एडवांस्ड 1.2-लीटर K-सीरीज, डुअल जेट, डुअल VVT इंजन भी मिलता है। ये इंजन स्मार्ट हाइब्रिट टेक्नोलॉजी के साथ देखने को मिलता हैं। इन इंजनों को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पैडल शिफ्टर के साथ जोड़ा गया है। इसमें ऑटोमेटिक गियर शिफ्ट का ऑप्शन भी मिलेगा है। इसकी माइलेज 22.89km/l है। मारुति फ्रोंक्स की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1765mm और ऊंचाई 1550mm है। इसका व्हीलबेस 2520mm है। इसमें 308 लीटर का बूट स्पेस भी देखने को मिलता है।
मारुति फ्रोंक्स में सुरक्षा के लिए डुअल एयरबैग के साथ साइड एंड कर्टेन एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 3-पॉइंट ELR सीट बेल्ट, रियर डिफॉगर, एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। और इसके साथ ही, डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP, हिल-होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, लोड-लिमिटर के साथ सीटबेल्ट प्री-टेंशनर, सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज पॉइंट और स्पीड अलर्ट जैसे सुरक्षा स्टैंडर्ड फीचर्स भी शामिल हैं। इसके अलावा भी चयनित वैरिएंट में 360-डिग्री कैमरा, साइड और कर्टेन एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा और एक ऑटो-डिमिंग IRVM भी मिलता हैं। ऐसी जानकारियों के लिए हमसे जुड़े रहे